Decreasing Physical Intimacy Among Indian - Reasons Shivani Misri Sadhoo with BBC Hindi

शादीशुदा युवाओं की ज़िंदगी से क्या ग़ायब हो रहा है सेक्स?

क्या है समाधान?

तनाव देने वाले कारणों को पूरी तरह जीवन से हटाया नहीं जा सकता और न ही पोर्न या सोशल मीडिया के प्रभाव को ख़त्म किया जा सकता है. तो इन कारणों से मैरिज को सेक्सलेस होने से कैसे बचाएं?

मनोवैज्ञानिक शिवानी मिस्री साधु कहती हैं, “ज़रूरी है कि शारीरिक संबंधों में पति-पत्नी दोनों की इच्छाएं शामिल हों और दोनों को संतोष मिले. आपको आपसी संवाद, विश्वास और एक-दूसरे की चाहतों व सीमाओं का ख़्याल रखना होता है. संबंध कितनी बार बनते हैं से ज़्यादा अहम यह है कि आपके बीच संबंध कैसे बन रहे हैं, उनमें आनंद, अंतरंगता और खुशी है या नहीं.”

Read here - https://www.bbc.com/hindi/articles/c6p0v3l28vgo






 

Comments