Infidelity Via Dating Apps Amongst Married Couples - Shivani Misri Sadhoo Explains with Dainik Bhaskar Newspaper
रिलेशनशिप काउंसलर शिवानी मिश्री साधू बताती हैं कि एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स के पीछे कई वजहें होती हैं। लोग शादी में खुशियां नहीं पाते। कभी-कभी ऐसा लगता है कि पार्टनर के लिए चाहे जितना करो, वह खुश नहीं होता। या फिर लोग इसलिए भी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर कर लेते हैं कि किसी को पता नहीं चलेगा। ऐसे कपल भी आते हैं, जो शादी के एक-दो महीने बाद चीटिंग करते हुए पकड़े गए।
आखिर शादीशुदा होते हुए भी ये लोग चीटिंग करते क्यों हैं, इसकी वजह जानने के लिए सर्वे कराया गया तो ये नतीजे सामने आए..
Comments
Post a Comment